Ab devillers की दक्षिण अफ़्रीकी टीम में वापसी

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की अटकलें काफी वक्त से चल रही हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने डिविलियर्स की वापसी के संकेत दिये थे. खुद एबी डिविलियर्स ने भी साउथ अफ्रीका के लिए दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की थी. गुरुवार को साउथ अफ्रीका के क्रिकेट डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने भी डिविलियर्स की वापसी के पूरे संकेत दिये हैं और माना जा रहा है कि जून में एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.

ग्रीम स्मिथ ने गुरुवार को ऐलान किया कि साउथ अफ्रीका की टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट और पांच टी20 मैचों की सीरीजी खेलेगी. स्मिथ ने दौरे के ऐलान के साथ ही इशारा किया कि टी20 सीरीज में एबी डिविलियर्स एक बार फिर साउथ अफ्रीका की जर्सी में नजर आ सकते हैं. डिविलियर्स के अलावा क्रिस मौरिस और इमरान ताहिर की भी टीम में वापसी हो सकती है.

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started